मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मोतीपुर। बस स्टैंड से नौवीं कक्षा का छात्र विवेक कुमार (14) लापता हो गया। इसको लेकर साहेबगंज थाना क्षेत्र के धारोपाली निवासी छात्र के दादा राजेश्वर भगत ने मोतीपुर थाना में शिकयत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पौत्र पूर्वी चंपारण जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के मछाहा गांव स्थित नाना के घर गया था। छह अक्तूबर को चकिया स्टैंड से बस पकड़ा था, जो देर रात तक मोतीपुर नहीं पहुंचा। बताया कि मोतीपुर बाजार स्थित मकान में रहकर पांच साल से पढ़ाई कर रहा है। इस संबंध में थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...