मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मोतीपुर। नगर परिषद क्षेत्र के हरपुर जुनेदा गांव स्थित पानी टंकी के समीप पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी की। इस दौरान साढ़े सात लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर राघवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर, पुलिस ने सेंदुआरी गांव में छापेमारी कर शराब मामले में फरार नितेश कुमार एवं चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...