मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बलमी गांव स्थित निर्माणाधीन आरओबी के समीप मोतीपुर साहेबगंज पथ पर बीते गुरुवार की देर रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से महमदपुर बलमी निवासी सुरेश मल्लिक एवं राजू मल्लिक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सुरेश मल्लिक को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों गांव स्थित चौक से अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...