मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मोतीपुर। राजद के वरीय नेता साहू भूपाल भारती ने थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अवकाश प्राप्त शिक्षिका उर्मिला कुमारी से बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो बदमाश पकड़े जाते। उन्होंने एसएसपी तथा पश्चिमी डीएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...