मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के परसौनीया गांव में सोमवार की सुबह बरुराज पुलिस ने छापेमारी कर पिस्टल और कारतूस के साथ चार युवकों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पिछले सप्ताह परसौनीया निवासी महेश पासवान के पुत्र का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस परसौनीया निवासी जितेंद्र साह के घर पहुंची। वहां से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। वहीं उसी गांव से तीन और युवकों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गये सभी युवकों का एक संगठित गिरोह है। थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...