मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मोतीपुर। मोतीपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और आईटीबीपी समेत कई थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। मोतीपुर मुख्य बाजार, महना, रामपुरुगन, ब्रह्मपुरा, हरौना, पंसलवा, बस स्टैंड और सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेट, एसडीपीओ पकड़ीदयाल, एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ पूर्वी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बरुराज, राजेपुर, सिवाईपट्टी, मेहसी के थानेदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...