मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मोतीपुर। रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री बालाजी संतोषी मां मंदिर के प्रांगण से शुक्रवार को बजरंग दल एवं सनातनियों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत माफी लायक नहीं है। सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिला सह संयोजक विकास कुमार राय, प्रिंस प्रियांशु, श्रीराम उर्फ सागर सम्राट, रोहित सिंह, राहुल गुप्ता, बिट्टू झा, देवेंद्र कुमार, नीरज सिंह, रोहित ठाकुर, जितेंद्र यादव, विशाल वर्मा, अरविंद कुमार, पंचदेव सिंह, शिवम कुमार, प्रतीक कपूर, राजा कुमार, अमिताभ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...