मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के एक वार्ड से बारह वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस बाबत अपहृत की मां ने चार लोगों को आरोपित करते हुए मंगलवार को थाने में आवेदन दिया है। आरोप लगाया कि चार अक्टूबर को शादी करने की नीयत से आरोपितों ने उसकी नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया। जब वह आरोपितों के घर पूछताछ करने गई तो उसके साथ गाली गलौज की और धमकी देकर भगा दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...