मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना पुलिस ने सोमवार देर रात पनसलवा चौक के पास तलाशी के दौरान एक कार से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। अपर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने पनसलवा चौक के पास घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। तलाशी के दौरान कार से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से सेंदुआरीगंज के दीपक कुमार को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...