मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के महवल गांव में अचानक आग लगने से सात घरों समेत लाखों रुपये की संपति जल कर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों में लालवती देवी, ब्यूटी कुमारी, किशन राय, रुपा कुमारी, संजना कुमारी, विद्या राय एवं राजमोहन राय शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले लालवती के घर से आग उठी। इसकी चिंगारी ने देखते ही देखते सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की घटना में घरों में रखे आभूषण, अनाज, कीमती कपड़े, फर्नीचर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गई। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता लल्लू सिंह ने अग्निपीड़ितों से मिलकर सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद व अल्पाहार की व्यवस्था कराई। वहीं, बरजी के मुखिया प्रतिनिधि भाग्यनारायण प्रसा...