मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के समीप एनएच 27 पर रविवार को खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध मिट्टी लोड हाइवा जब्त किया है। मौके से कांटी निवासी चालक उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर खनन निरीक्षक अफीफा खान अंसारी ने हाइवा के मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...