मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के महमदपुर दुबे टोला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से चोरों ने 10 बोरी चावल की चोरी कर ली। एचएम भारत भूषण ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को छुट्टी के बाद घर चले गए। अगले दिन सुबह जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि भंडार रूम में रखी 16 बोरी चावल में से 10 बोरी गायब थी। उन्होंने आशंका जताई है कि चोरों ने मास्टर चाभी से ताला खोल कर चावल गायब कर पुनः ताला लगा दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...