मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मोतीपुर। नगर परिषद के वार्ड 14 में शनिवार को काजल कुमारी की ससुरालवालों ने दहेज की खातिर घर में बंद कर पिटाई कर दी। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काजल को ससुरालवालों से मुक्त कराया। काजल के भाई बीबीगंज वार्ड सात निवासी सजल कुमार ने एएसआई संतोष कुमार सुमन को बताया कि बहन की शादी मोतीलाल रजक के पुत्र के कृष्णा कुमार से कराई थी। शादी के कुछ ही महीनों के बाद से ससुरालवाले मायके से दहेज में बाइक मंगवाने का दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने पर घर में बंद कर पिटाई की जाती थी। थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...