मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को स्टेशन रोड, मोतीझील, कंपनीबाग व सरैयागंज इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमित स्थल खाली कराए गए। इस दौरान सड़क पर दुकान लगाए फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दोबारा सड़क पर दुकान लगाने या अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...