कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता मोतीझील में गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम औऱ लंगर के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने मंगलवार को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू किया है। पार्किंग को स्थान तय कर दिया है। - अशोकनगर चौराहा से मोतीझील होकर रॉयलक्लिफ (आरसी) होटल की तरफ जाने वाला यातायात अशोकनगर चौराहा से मोतीझील की ओर नहीं जाएगा। ऐसा यातायात अशोकनगर चौराहा से हर्षनगर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएगा। - मोतीझील मेट्रो स्टेशन और रॉयलक्लिफ(आरसी) होटल से मोतीझील होकर अशोकनगर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात मोतीझील की तरफ नहीं जाएगा। ऐसा यातायात गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा। यहां करें पार्किंग केडीए गेट के पास बनी पार्किंग दिक्कत में घुमाएं फोन - ट्रैफिक कंट्...