मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। मोतीझील के किनारे पार्ट बी के लिए बनी सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है। इस सड़क के बनने से मीना बाजार से जानपुल चौक की ओर जाने वाले को जाम से निजात मिलेगा। यह सड़क 900 मीटर लंबाई में 7 मीटर चाैड़ा बना है। वही सड़क के शुरुआत में गांधी चाैक की ओर इस सड़क की चाैड़ाई करीब 14 मीटर है। जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि इस सड़क में वृक्षा स्थान, मिस्कॉट व साई मंदिर के पास छठ घाट का निर्माण हो गया है। साथ ही सड़क के दोनों ओर पेभर व्लॉक लगाना है। जल्द ही छठ घाटों के कार्य का फिनिंग का कार्य होगा। साथ ही जल्द सड़क किनारे पेभर व्लॉक लगाया जाएगा। सड़क के एक किनारे ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि 24 करो|ड़ की लागत से सड़क सहित अन्य क...