दरभंगा, दिसम्बर 14 -- जाले। नगर परिषद जाले स्थित काजी अहमद कॉलेज खेल मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम नाकआउट क्रिकेट कप टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रविवार को मोतिहारी इलेवन ने बेतिया इलेवन को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में समस्तीपुर रायल इंस्टीट्यूट का महा मुकाबला मोतिहारी इलेवन से होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतिया इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सर्वाधिक अनमोल कुमार ने 42 रनों का योगदान दिया। मोतिहारी के अमन कुमार ने चार ओवरों में 35 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण विकेट लिये। विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए मोतिहारी इलेवन ने 13.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसान सी जीत दर्ज कर ली। अनुपम कुमार ने 28 गेंदों में ...