किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि ग्रामीम स्वास्थ्य सेवा सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदर प्रखंड के मोतिहारा एचडब्लूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सभी इंडिकेशन की तैयारी में जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय टीम सोमवार को एचडब्लूसी का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर एवं सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय एनक्वास प्रमाणीकरण एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...