हजारीबाग, फरवरी 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना द्वारा 37 मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन कराया गया। पोषक क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड के सिकरी, केरेडारी प्रखंड के बरियातू, कंडाबेर, कटकमदाग़ के गांव में शिविर आयोजित कर 37 वृद्ध मरीज की पहचान की गई। उक्त मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जयप्रकाश नारायण नेत्र चिकित्सालय चौपारण में एनटीपीसी द्वारा कराया गया। इस संबंध में एनटीपीसी के अधिकारी कमला राम रजक ने कहा कि अन्य पंचायत एवं गांव में भी लगातार शिविर लगाकर मरीजों की पहचान जारी है। ऑपरेशन किए गए मरीजों को एनटीपीसी द्वारा पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...