मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की ओर से शुक्रवार को ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जिला संभल के बबराला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभल को मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व को मुक्त करना है। उद्घाटन संभल के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने किया एवं निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। अभियान के लिए सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान साइटसेवर इंडिया एवं चोलामंडलम फाइनेंस लिमिटेड का धन्यवाद दिया। संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। संभल सीएमओ डॉक्टर तरुण पाठक ने पांच ग्राम पंचायतो को मोतियाबिंद से होने वाले अंधत्व से मुक्त होने पर ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...