जमुई, जुलाई 21 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता संस्था नेचर विलेज एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सहयोग से जमुई जिले के जमुई प्रखंडों में लगातार मोतियाबिंद आंख ऑपरेशन एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नेचर विलेज के निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लगातार चलते रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर बड़ी संख्या मे महिलाएं एवं पुरुष आकर अपने मोतियाबिंद एवं आंख से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। जांच के दरमियान उन्हें मुफ्त में चश्मा एवं दवा भी दिया जा रहा है। ऑपरेशन के दरमियान मुफ्त में चश्मा दवा एवं एक महीने के खाने के लिए राशन निशुल्क दिया जा रहा है यह शुरुआत जमुई प्रखंड के गरसंडा पंचायत से किया गया और अभी पंचायत के 315 महिलाओं एवं पुरुषों का जांच कर उन्हें ऑपरेशन ...