रुद्रप्रयाग, जुलाई 20 -- हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी एवं निरीक्षक यातायात श्याम लाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस ने चौकी जवाड़ी बाई पास में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नगर में आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। चैकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर प्रयोग करने वाले 30 व्यक्तियों तथा रैश ड्राइविंग व बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन संचालन करने वाले 35 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में चालानकी कार्यवाही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...