कुशीनगर, जनवरी 10 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा-घुघली मार्ग पर सड़क किनारे गहरे गड्ढों के चलते हादसे की आशंका बनी हुई है। मोड़ के चलते लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र के कोटवा-घुघली मार्ग स्थित ढोलहा के समीप हरपुर मोड़ का बाड़ी और धन्ना का पोखरा के दोनों तरफ सड़क किनारे मिट्टी नहीं होने से गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे रेलिंग नहीं बना तो आने वाले दिनों में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव के सुहेल, हजरत, सुभाष, नूरूलहोला, अब्दुल रहमान, आशिक आदि ने बताया कि छोटे हादसे के बावजूद जिम्मेदार रेलिंग नहीं बनवा रहे हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई संदीप कुमार ने बताया कि जांच करा कर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। ...