मेरठ, अक्टूबर 10 -- ऑनलाइन ट्रेडिंग में 20 प्रतिशत मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 15 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने कई बार में खातों में रकम ट्रांसफर कराई। साइबर क्राइम थाने में धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी कपिल अग्रवाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 19 अगस्त को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए मैसेज आया। नासिक महाराष्ट्र निवासी एजेंट विहान व सीनियर चेतन प्रकाश भामरे ने 20 प्रतिशत मुनाफे का वादा करते हुए धनराशि इन्वेस्ट करने को कहा। कहा कि उनकी बिल्डर मार्केटिंग एप्लीकेशन सेबी से रजिस्टर्ड है। 11.51 लाख रुपये इन्वेस्ट करवाए। कपिल ने बिल्डर मार्केटिंग एप्लीकेशन से धनराशि निकालने की कोशिश की तो नहीं निकली। विहान व सीनियर चेतन प्रकाश भामरे से कान्टेक्ट किया तो खाता सत्याप...