गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पीजी कालेज में किया। कृषि वैज्ञानिक डा. ओमकार सिंह ने मोटे अनाज उगाये जाने के बारे में किसानो को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेतों में पराली नहीं जलाये, जलने से मिट्टी की उर्वर क्षमता कम होती है, वायु मण्डल प्रदूषित होता है। जिला उद्यान अधिकारी ने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे मे किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री पारस नाथ एवं श्री मृत्युंजय सिंह तकनीकी सहायक द्वारा कृषि विभाग में संचालित राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन योजना के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव में दूर दराज से भारी संख्या मे किसान ...