अमरोहा, अप्रैल 13 -- मोटे अनाज के रूप में जिले में ज्वार, बाजरा, मक्का की खेती तो होती रही है, लेकिन अब जिले में रागी, सांवा, रामदाना की खेती की तरफ भी किसानों ने रुख किया है। मिलेट्स उत्पाद की बिक्री के लिए किसानों को बाजार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मोटे अनाज की खेती को जिले में बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि विभाग स्तर पर निशुल्क बीज किट मुहैया कराई जाएंगी। सभी राजकीय बीज भंडारण केंद्रों पर मिनी किट उपलब्ध करा दी गई हैं। कृषि विभाग द्वारा गांव-गांव किसानों को मोटे अनाज की खेती के प्रति जागरूक जाएगा। अप्रैल से लेकर जून माह तक मोटे अनाज की फसलों की बुआई की जाएगी। जिले में मोटे अनाज के रूप में मक्का और बाजरा पर ही जोर रहता है। इस बार जिले में बाजरा का उत्पादन 4447 मीट्रिक टन हुआ है। जिले में 3624 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बाजरे की खेती ...