सीतापुर, जुलाई 5 -- मिश्रिख। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन जीआरसी नैमिषारण्य के द्वारा भिठौली के किसानों को मिलेट्स अन्न (मोटे अनाज) का वितरण शुक्रवार को बीज संचालन समिति अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कोदो, सांवा, काकून, रागी, लाल अरहर एवं काला अरहर आदि के बीज वितरित किए गए। राघवेंद्र सैनी केंद्रीय गतिविधि प्रशिक्षण प्रमुख ने किसानों को मोटे अन्न मिलेट्स के लाभ एवं वर्तमान में चल रही बीमारियों से मिलेट्स के माध्यम से निपटने का गुर बताए। इस मौके पर संचालन समिति के उपाध्यक्ष डॉ सागर एवं इंचार्ज सुधीर चौधरी तथा कार्यकर्ता रामेंद्र कुमार, रामनिवास ,सुनीता ,जगरूप, संजय, रघुराज एवं किसान मुदितानंद गुड्डू आदि के साथ 40 किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...