जौनपुर, दिसम्बर 7 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाजों के खरीद की गति अत्यंत धीमी है। यहां 300मीट्रिक टन बाजरा और 500 मीट्रिक टन मक्का खरीदने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने निर्धारित किया है। इसमें अभी सिर्फ 18 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो सकी है। मक्का खरीद की बोहनी तक नहीं हुई है। जिले में बाजरा खरीद के लिए डोभी, रामनगर, सिकरारा और केराकत में क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जबकि मक्का खरीद के लिए मुंगराबादशाहपुर, महराजगंज, जलालपुर और रामपुर में क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बाजरा के चारों क्रय केंद्रों पर कुल मिलकर मात्र 18.80 एमटी खरीद हुई है। बाजरा विक्रय के लिए 37 किसानों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 25 का सत्यापन हो चुका है। सात किसानों से 18.80 एमटी बाजरे की खरीद हुई है। मक्का बेचने के लिए 11 किसानों ने पंजीकर...