चम्पावत, अक्टूबर 9 -- चम्पावत। चम्पावत जिले में मोटे अनाजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है। इस बार मडुवे का मूल्य 48.86 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। मडुवे के दाम में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.96 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि झंगोरा, चौलाई और सोयाबीन के दाम पिछले वर्ष के ही निर्धारित किए गए हैं। जिला सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस बार मडुवे के समर्थन मूल्य में 5.96 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...