मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- ऑनलाइन काम कर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड गिरोह ने एक युवक से 10.26 लाख रुपये की ठगी कर ली। 22 से 28 अक्टूबर के बीच में यह रकम ठगी की गई । ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक निवासी पीड़ित प्रवीण कुमार साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रवीण कुमार ने बताया है कि 22 अक्टूबर को उसके टेलीग्राम आईडी पर प्रियंका नाम की लड़की का मैसेज आया। उससे कहा कि आप ऑनलाइन कार्य कर घर बैठे मोटी रकम कमा सकते हैं। सबसे पहले उससे 1100 रुपये जमा कराया गया। उसके दिए गए कार्य को पूरा करने पर उसको 1430 रुपये खाते में वापस किया। 23 अक्टूबर को उससे 3300 रुपये जमा कराया और खाते में 4290 रुपये वापस किये। इस तरह से उसका विश्वास जीतकर मोटी रकम इन्वेस्ट कराने लगा। 24 अक्टूबर को 6600 रुपये जमा...