मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने लॉ कॉलेज के छात्र सुभम कुमार के खाते से 98 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित छात्र कलमबाग चौक पंजाबी कॉलोनी का रहने वाला है। इस संबंध में उसने काजी मोहम्मदपुर थाने के साथ साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह घर पर था। अचानक उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें घर बैठे रुपये कमाने का झांसा दिया गया। शुभम के हामी भरने पर साइबर शातिर ने उसे लिंक भेजा। इसपर क्लिक करने पर वह टेलीग्राम में जुड़ गया। मोटी रकम की कमाई के लिए उससे रुपये मांगे गए। शुभम ने तीन बार में 98 हजार रुपये उसे ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर टास्क दिया गया। कुछ दिन बाद उससे कुछ और रुपये मांगे। इसके बाद उसे ठगी का ...