नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- शरीर में सूजन का नाम सुनकर अक्सर लोग दर्द, रेडनेस और चोट से जोड़कर देखते हैं। हालांकि क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन बॉडी में कई सारी डिसीज लेकर आता है। क्रॉनिक इंफ्लेमेशन काफी लंबे टाइम तक शरीर में रह सकती है। जिसे लोग कई बार समझ ही नहीं पाते या फिर मोटापा समझकर एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन इस क्रॉनिक इंफ्लेमशन को सही करने के लिए राइट डाइट की जरूरत होती है। तो अगर आप सालों से खुद को मोटा समझते हैं लेकिन शरीर में ये लक्षण दिखते हैं। तो एक्सरसाइज के पहले अपनी डाइट से इंफ्लेमेशन को कम करने की कोशिश करें। इन लक्षणों से पता करें कि ये सूजन है या मोटापा। जानें इंफ्लेमेशन होने पर शरीर में दिखने वाले 6 लक्षण।गैस एसिडिटी की समस्या लगभग हर दूसरे दिन होना अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें अक्सर आए दिन गैस बन जाती है या एसिडिटी की प्रॉब्लम ह...