आगरा, सितम्बर 28 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान द्वारा रविवार को डाइट काउंसिलिंग कैंप लगाया गया। आहार एवं पोषण विभाग द्वारा जखोदा, रोहता में लगाए गए शिविर में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र मोहित ने मोटापा के कारण और मोटापा से होने वाली मधुमेह हृदय रोग की बीमारियों के प्रति जागरूक किया। पीजी डिप्लोमा, प्रथम वर्ष के छात्र राघवेंद्र सिंह, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रशांत दक्ष और पीजी डिप्लोमा, प्रथम वर्ष के छात्र गजेंद्र सिंह ने घर का बना हुआ पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। 60 महिलाओं और बच्चों की जांच की गई। डॉ. प्रिया यादव, डॉ. दीप्ति सिंह, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. कविता सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...