सिमडेगा, मार्च 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को विश्व मोटापा दिवस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि मोटापा एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसमें व्यक्ति का वजन सामान्य से अधिक होता है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब व्यक्ति का कैलोरी सेवन उसके शरीर की आवश्यकता से अधिक होता है, जिससे अतिरिक्त ऊर्जा वसा के रूप में जमा हो जाती है। उन्होंने मोटापा के कारण को बताते हुए कहा कि अनियमित आहार, शारीरिक निष्क्रियता, जेनेटिक कारक, हार्मोनल असंतुलन, तनाव और अवसाद के कारण मनुष्य मोटा होता है। उन्होंने मोटापे से नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि मोटापे के कारण मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम में मंच संचालन ज...