गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा। एनएच 75 गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर गढ़वा थाना अंतर्गत लगमा गांव के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर गुलाम मुस्तफा के 18 वर्षीय ओस्ताज अंसारी व मोबिन अंसारी के पुत्र 20 वर्षीय गुलाम मुस्तफा अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा आए थे। शुक्रवार देर शाम गढ़वा से घर लौटने के दौरान लगमा गांव के समीप अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से उन्हें वहां से उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्...