गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा। गढ़वा-चिनिया मार्ग पर सोमवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गढ़वा थानांतर्गत झलुवा गांव निवासी बदरुद्दीन अंसारी का पुत्र अब्दुल कुड्डस अंसारी, युसूफ अंसारी का पुत्र इरफान अंसारी, स्वर्गीय जाऊद अंसारी का पुत्र मारूफ अंसारी और कल्याणपुर गांव निवासी स्वर्गीय विद्या पासवान का पुत्र छठु कुमार पासवान शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायल मारूफ अंसारी ने बताया कि अपने घर से उक्त तीनों मेरल थाना क्षेत्र के चामा गांव वायरिंग का काम करने के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में कल्याणपुर पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही छठू कुमार पासवान की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। उससे वह घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...