सहारनपुर, जनवरी 10 -- कस्बे के सहारनपुर रोड पर सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे एक युवक को मोटरसाइकिल सवार युवक ने टक्कर मार जी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल व्यक्ति के बेटे की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उत्तराखंड के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी राकेश पुत्र शंभूलाल कस्बे में ही बैंड की दुकान करता है। विगत तीन जनवरी को शाम के समय कस्बे के ज्योति किरण तिराहे पर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी लेने गया था तभी कस्बे की आर्यनगर कालोनी निवासी बाइक सवार हर्ष कुमार पुत्र नीरज ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद राकेश बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ राकेश की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ज...