सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर। सिधौली थाना क्षेत्र में मेला देखने जा रहे युवक को मोटर साइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाक्रम के अनुसार मिश्रिख निवासी नीरज पुत्र लिक्कू महासेन डेंगरा बाबा का मेला देखने जा रहा था। मंगलवार जैसे ही वह मेले के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक मोटर साइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजन को घटना की जानकारी देते हुए घायल नीरज को सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...