लखीसराय, सितम्बर 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के सिंगारपुर गांव के ग्रामीण रामाधार सिंह के पुत्र त्रिपुरारी कुमार की मोटर साइकिल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है। दो दिन पूर्व रविवार को दालान में मोटर साइकिल लगाकर रखी गई थी। अज्ञात चोरों ने करीब 12 बजे रात से 5 बजे सुबह के बीच इस मोटर साइकिल की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...