कोटद्वार, सितम्बर 17 -- दुगड्डा ब्लाक के ग्राम जौरासी स्थित पंचायत भवन में बुधवार को प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित स्यालनी- स्यालकण्डी व स्यालनी- जौरासी मोटरमार्ग मुआवजा प्रक्रिया पर चर्चा की गई। ग्राम प्रधान जौरासी चंडी प्रसाद कुकरेती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएमजीएसवाइ अभियंता सुधीर मंमगांई ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से प्रभावित काश्तकारों का मुआवजा तैयार किया जा चुका है। कहा कि सभी काश्तकार अपने आवश्यक दस्तावेज जमा कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सभी प्रभावितों को भूमि में अपने सहखातेदारों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लाना होगा। मौके पर सभी काश्तकारों से मुआवजे की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की अपील की गई ताकि मुआवजे का शीघ्र भुगतान किया जा सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सर्किल...