कोटद्वार, नवम्बर 22 -- विकास खंड कोट के ग्रामीणों ने विकास खंड के तैड़ी - बसन्तपुर- बिणंग -क्वालास्यार व बसंतपुर -नवाड़ी-पैडुल-भण्डालू मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की है। कहा कि शासन प्रशासन से पत्राचार के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस संबध में शुक्रवार को कोटद्वार दौरे पर आए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को सौंपे ज्ञापन में स्थानीय ग्रामीण बलवान सिंह रावत, मनोज सिंह रावत, गबर सिंह नेगी व मनमोहन सिंह आदि ने कहा है कि आठ से दस किमी. लंबे इस मोटर मार्ग का बनने के बाद से डामरीकरण नहीं हो पाया है। इस कारण आम जन को कच्चे मोटर मार्ग पर वाहनों में हिचकोले खाकर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ रही है। कहा कि एक ओर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरमार्गों की गुणवत्ता में लगातार सुधार कर रही है, वहीं इस मोटर मार्ग की लगभग ती...