हल्द्वानी, जून 16 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के ककोड़ में मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा ककोड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्व में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत करा दिया गया था। लेकिन ककोड़ के गौना गांव में लिंक मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए राज्य योजना के तहत 2 करोड़ 44 लाख की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...