गोपालगंज, अगस्त 2 -- सिधवलिया। स्थानीय बाजार स्थित दस्तावेज आलम की मोटर पार्ट्स दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर गुरुवार सुबह पहुंचे दस्तावेज आलम ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर से एक लाख रुपए से अधिक मूल्य के सामान गायब हैं। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी सिधवलिया थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...