रुडकी, सितम्बर 30 -- आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से किसानों के खेतों में लगी मोटरों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक सक्रिय मोटर चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई मोटरें, स्टार्टर और तांबे के तार बरामद किए हैं। मंगलौर कोतवाली में दर्ज चार और भगवानपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे का खुलासा करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। कुछ समय से मंगलौर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगी मोटरों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। चोरियों से किसानों में आक्रोश बढ़ रहा था। सोमवार देर रात पुलिस ने एक सक्रिय मोटर चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पीयूष उर्फ बॉबी और शुभम निवासी ग्राम अल...