कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी नुर मोहम्मद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर सिंचाईवाला मोटर चोरी होने की शिकायत की है। आवेदक ने एसडीपीओ को दिए आवेदन में बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उनके खेत से सिंचाईवाला मोटर चोरी कर लिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग पीड़ित द्वारा किया गया है। इस मामले में एसपी को भी आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...