औरंगाबाद, अगस्त 7 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में मोटर चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी गया मोटर एक घर से बरामद कर लिया है। इस संबंध में नीमा गांव निवासी गुलशन कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि चार माह पूर्व उनके सर्विसिंग सेंटर से मोटर चोरी गया था। लगातार खोजबीन के क्रम में उन्हें सूचना मिली कि उसी गांव के एक व्यक्ति के घर में वही मोटर लगा हुआ है। सूचना पर दाउदनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मोटर को बरामद कर थाना लाया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...