सहरसा, नवम्बर 16 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के बारा गांव में मोटर चोरी करने के दौरान किये गये मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। बारा भरना गांव निवासी हरे कृष्ण पासवान ने बताया कि नहर के किनारे खेत में मेरा मोटर लगा हुआ था। गांव के ही श्याम मुखिया एवं टुनटुन मुखिया सहित अन्य लोगों द्वारा मोटर खोला जा रहा था। मोटर खोलने पर मना करने पर सभी लोगों ने मारपीट कर मेरे पुत्र मन्नू कुमार का जहां हर फोड़ दिया वहीं मुझे एवं मेरे पत्नी के साथ मारपीट की गई। पीड़ित घरवालों द्वारा बिहरा थाना में एक आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...