मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरंबा में गुरुवार की देर रात मो अरशद के गोदाम से पानी का मोटर चोरी कर भाग रहे चार चोरों में से एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जबकि उसके साथी तीन अन्य चोर फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए चोर की पहचान चुराम्बा निवासी मोहम्मद मुन्ना के पुत्र मोहम्मद फैसल के रूप में हुई। स्थानीय लोगों द्वारा चोर की धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ाया चोर ने अन्य साथियों का नाम भी बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । गिरफ्तार मोहम्मद फैसल के विरुद्ध मोहम्मद अरशद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...