औरंगाबाद, जुलाई 10 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के सैलवां टोले, अंबेडकर नगर के पास एक खेत में बने मोटर चैंबर कक्ष में 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह का शव मिला है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष इरफान अली मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सतेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और दो दिन से लापता थे। परिजनों ने लिखित बयान में कहा कि उनकी मृत्यु अचानक हो गई है। खोजबीन के दौरान किसी ने मोटर चैंबर में शव होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...