बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में खंधा में खेत पटवन के लिए लगाए गए दो किसानों के मोटरर की चोरी कर ली गयी। किसान अजीत राम व सुरेंद्र राम ने बताया कि कृषि कार्य के लिए खंधा में अलग-अलग बोरिंग कर मोटर लगाया था। बीते रात आंधी, तूफान और बर्षा का फायदा उठाते हुए एक साथ दोनों जगहों से मोटर की चोरी कर ली है। मंगलवार की अहले सुबह जब खेत देखने के लिए किसान पहुंचे तो देखा कि बिजली तार नोचकर फेंका हुआ है तथा बोरिंग से मोटर गायब है। घटना के बाद पीड़ित किसानों ने थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...